आदित्यपुर : 27 फरवरी 2021 को ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन की ओर से आदित्यपुर – 1 के हरिओम नगर स्थित इंदिरा बस्ती में महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का शहादत दिवस पूर्ण आदर और मर्यादा के साथ मनाया गया। इस विशेष कार्यक्रम में आदित्यपुर के युवाओं ने स्थानीय लोगों को चंद्रशेखर आजाद की वीरता को याद दिलाया। साथ ही बेरोजगारी के खिलाफ चल रहे देशव्यापी हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत भी की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत में महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के तस्वीर पर माल्यार्पण शीला नाग ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित राज्य सचिव सुशांत सरकार ने महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के जीवन संघर्ष पर चर्चा की। उन्होंने आगे कहा की बेरोजगारी आज युवा वर्ग की मुख्य समस्या है।
बेरोजगारी के खिलाफ चल रहे देशव्यापी आंदोलन निर्माण हेतु प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन युक्त हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत आज की गई। कार्यक्रम को सफल करने में राजू कुमार, देवा मुखी, निकिता कुमारी, तुलसी कुमार आदि का अहम योगदान रहा।