आदित्यपुर के ट्रांसपोर्ट कॉलोनी के दीपक और लक्ष्मी का चयन बंगाल में आयोजित राष्ट्रीय मिक्सड नेट बॉल रेफरी कैंप में हुआ।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  ।  झारखंड 

आदित्यपुर के ट्रांसपोर्ट कॉलोनी के दीपक और लक्ष्मी कुमारी का चयन झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए बंगाल में आयोजित राष्ट्रीय मिक्सड नेट बॉल रेफरी कैंप में हुआ।

24 से 26 नवंबर को पश्चिम बंगाल में मिक्सड नेट बॉल फेडरेशन कप सह रेफरी कैंप का आयोजन किया गया जिसमें झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए दीपक कुमार और लक्ष्मी कुमारी का चयन अगले राष्ट्रीय मिक्सड बॉल चैंपियनशिप के लिए राष्ट्रीय स्तर पर हुआ। इस मौके पर इन दोनों को राष्ट्रीय रेफरी कार्ड और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।

इस अपार खुशी के मौके पर अपने घर लौटने पर समाजसेवी सुबोध सरण और फुलेश्वर शाह द्वारा इन  दोनों को फूल–माला पहनाकर पूर्णजोर  स्वागत किया गया।  

मौके पर दोनों राष्ट्रीय रेफरी के अभिभावक राम नाथ प्रसाद, शंभू प्रसाद, भूषण प्रसाद, सरोज सिंह,अंशु, आदर्श, विकाश, क्रांति कुमारी, अंजनी देवी, माधुरी देवी, रौशनी, मुस्कान, बेबी देवी एवं अन्य अभिभावक और खिलाड़ी मौजूद थे।

Leave a Comment