आदित्यपुर का उत्कल ऑटोकोच PVT LTD के द्वार नि:शुल्क कम्बल वितरण महिंद्रा स्वयंसेवक दिवस के उपलक्ष्य में किया गया।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

आदित्यपुर का उत्कल ऑटोकोच प्राइवेट लिमिटेड के द्वार नि:शुल्क कम्बल वितरण किया गया। इस दौरन, गरीब और जरुरतमंद लोगो के बीच करीब 50 कंबल का वितरण किया गया, यह वितरण टाटानगर स्टेशन, बिस्टुपुर राम मंदिर परिसर, साकची गोल चक्कर में फूटफाटो पर ठंड से ठिठुरते लोगो को बांटा गया, इस कार्यक्रम को कंपनी के निदेशक शिवु राज पारिख, जालपा पारीख के मार्ग दर्शन से किया गया, और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अनुज गागराई, रंजीता सरकार, बी एस रेड्डी, तुलसी, प्रियंका ने अपना योगदान दिया। रंजीत सरकार ने बताया कि वह इस तरह का सामाजिक कार्य करते रहेंगे और जो भी जरूरतमंद लोग हो उनकी सेवा निष्ठा भाव से करते रहेंगे।

THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME

Leave a Comment