आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन करायें, उल्लंघन पर करें विधि सम्मत कार्रवाई… श्री मनीष कुमार, उप विकास आयुक्त

जमशेदपुर : लोकसभा चुनाव 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपादन के निमित्त 47 जुगसलाई, 48 जमशेदपुर पूर्वी एवं 49 जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के एफ.एस. टी के कार्यों की समीक्षा वर्चुअल माध्यम से उप विकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारी कार्मिक कोषांग श्री मनीष कुमार एवं परियोजना निदेशक आईटीडीए सह वरीय पदाधिकारी व्यय लेखा कोषांग श्री दीपांकर चौधरी द्वारा की गई। इस दौरान सभी एफएसटी को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि Cvigil एप से प्राप्त शिकायत का शत प्रतिशत निष्पादन निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित करेंगे। शिकायतों के निष्पादन में लापरवाही पर सम्बन्धित पदाधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी। किसी शिकायत को ड्रॉप करते हैं तो यह बताना होगा कि किस स्थिति में ड्रॉप किया गया है। चुनाव की शुचिता बनाये रखने के लिए यह जरूरी है।

ये भी पढ़ें : 21अप्रैल को रांची प्रभात तारा मैदान में इंडिया गठबन्धन की होगी महाजुटान: रामदास सोरेन , विधायक झामुमो

उप विकास आयुक्त द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर भी विधि सम्मत कार्रवाई का निर्देश दिया गया। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि Cvigil पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत आने का इंतजार नहीं करें, स्वत: जांच कर त्वरित कार्रवाई करें। पानी टैंकर, एम्बुलेंस में जन प्रतिनिधियों का नाम और फोटो या आदर्श आचार संहिता के किसी अन्य तरह के उल्लंघन का स्वतः संज्ञान लेने का निर्देश एफ.एस.टी को दिया गया।

 

ये भी पढ़ें : 21अप्रैल को रांची प्रभात तारा मैदान में इंडिया गठबन्धन की होगी महाजुटान: रामदास सोरेन , विधायक झामुमो

होर्डिंग या पोस्टर, बैनर में प्रकाशक और मुद्रक के नाम की जांच करने, पूर्वानुमति नहीं ली हो तो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। जिला अंतर्गत अन्तर्राज्यीय व अंतरजिला चेकनाका में भी सघन वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश देते हुए पैसा, ड्रग्स, शराब या अन्य उपहार के अवैध परिवहन पर भी सख्ती का निर्देश दिया गया। वर्चुअल बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री अनंत कुमार, अपर उपायुक्त श्री रोहित सिन्हा, एसडीएम धालभूम श्रीमती पारुल सिंह, अन्य सभी एईआरओ ऑनलाइन जुड़े।

Leave a Comment