भिवाड़ी में दिल्ली पुलिस की छापेमारी से हड़कंप, आतंकी संगठन से जुड़े 6 लोग गिरफ्तार।
भिवाड़ी, राजस्थान: राजस्थान के भिवाड़ी में दिल्ली पुलिस की छापेमारी से लोगों में हड़कंप मच गया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने भिवाड़ी में छापेमारी कर आतंकी संगठन से जुड़े 6 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जो हथियार चलाने की ट्रेनिंग ले रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार संदिग्ध भिवाड़ी जिले में हथियार चलाने की ट्रेनिंग ले रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार कर दिल्ली ले जाया गया है।
यह भी पढ़ें : सोनारी एयरपोर्ट से लापता ‘Cessna 152’ एयरक्राफ्ट की तलाश में महत्वपूर्ण प्रगति, चांडिल डैम से एक शव बरामद.
पुलिस ने कोई जानकारी साझा नहीं की है। दरअसल, दिल्ली पुलिस ने एटीएस के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश, राजस्थान, झारखंड के कई शहरों में छापेमारी की है। कार्रवाई में अलकायदा से प्रेरित मॉड्यूल अलकायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट का पर्दाफाश हुआ। अब तक तीन राज्यों में कुल 14 संदिग्धों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मॉड्यूल के सदस्यों को अलग-अलग जगहों पर हथियार चलाने की ट्रेनिंग भी दी गई थी। इस मामले को देखते हुए जयपुर रेंज आईजी अनिल टोक भिवाड़ी पहुंचे।
रिपोर्टर- मुकेश कुमार शर्मा, भिवाड़ी, राजस्थान।