स्वास्थ्य
आज 10 अल्ट्रासाउंड सेंटर्स को सर्टिफिकेट इश्यू हो गया, आईएमए और IRIA ने जमशेदपुर उपायुक्त विजया मैडम को दिया धन्यवाद
जमशेदपुर | झारखंड
आईएमए और IRIA जमशेदपुर शाखा ने जमशेदपुर उपायुक्त विजया मैडम को धन्यवाद देते हुए खा की माननीय हाई कोर्ट का निर्णय हमारे पक्ष में आने के बाद उन्होंने त्वरित कार्यवाही लिया और सभी सेंटर्स को तत्काल रिन्यूअल सर्टिफिकेट इश्यू करवाया। इसके लिए जांच टीम द्वारा ओवरटाइम काम करवाया गया और प्रॉपर जांच के बाद आज शहर के लगभग सभी 10 सेंटर्स को सर्टिफिकेट इश्यू किया गया। उपायुक्त महोदया ने लोगों को हो रही दिक्कत और सेंटर्स की परेशानी, दोनो को समझा।
निचे निम्नलिखित केंद्रों को नवीनीकरण प्रमाणपत्र मिल गया है –
इंदु अल्ट्रासाउंड कदमा,
आइडियल इमेजिंग बाराद्वारी,
साईं स्कैन सेंटर, साकची
दृष्टि डायग्नोस्टिक और इमेजिंग सिधगोड़ा
कमल प्रसूति, मानगो
अभिनव क्लिनिक, मानगो
डायलाब सेंटर, मानगो
डॉ उदय निदान केंद्र, भालुबासा
श्रृष्टि और दृष्टि, बारद्वारी