Connect with us

TNF News

आज है सूर्य ग्रहण जाने कहाँ के लोग देख पाएंगे इसे।

Published

on

THE NEWS FRAME

10 जून 2021 को लग रहा है, यह वलयाकार सूर्य ग्रहण हैं।भारत में नहीं दिखेगा यह ग्रहण। ऐसा सूर्य ग्रहण 148 साल बाद लगा है।

सूर्य ग्रहण 2021 : वर्ष का पहला पूर्ण सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse)10 जून 2021 को लग रहा है, यह वलयाकार सूर्य ग्रहण हैं। चंद्रमा जब सूर्य को ढ़केगा है तब पूरा सूर्य नहीं ढक पायेगा बल्कि सूर्य के बाहरी हिस्से प्रकाशमान रहेंगे।  

वलयाकार सूर्य ग्रहण को रिंग ऑफ फायर भी कहते है। क्योंकि इस दौरान चंद्रमा द्वारा ढका हुआ सूर्य का बाहरी हिस्सा आग के अंगूठी की तरह चमकता हुआ प्रकाशमान दिखाई पड़ता है। और यह कुछ समय के लिए दिखता है। 

जहां एक ओर धार्मिक दृष्टि से ग्रहण लगना अशुभ माना जाता हो तो वहीं वैज्ञानिक और आम लोग इसे देखने के लिये उत्सुक रहते हैं। ज्योतिषीय गणना के अनुसार ऐसा सूर्य ग्रहण 148 साल बाद लगा है। इस गणना के अनुसार ग्रहण में शनि की जयंती भी है।

आइये जानते हैं वलयाकार सूर्य ग्रहण कब और कहाँ दिखाई देगा?

10 जून 2021 को होने वाला यह सूर्य ग्रहण दोपहर 01:42 बजे से शुरू होगा और शाम 06:41 पर समाप्त होगा। इस ग्रहण को देखने का सौभाग्य पृथ्वी के उत्तरी हिस्से में रहने वाले लोग प्राप्त कर सकेंगे। पूरे भारत में यह देखने को नहीं मिलेगा, भारत के उत्तरी राज्यों में अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख़ में आंशिक तौर पर दिखेगा। वहीं अन्य कई देशों जैसे उत्तरी अमेरिका, उत्तरी कनाडा, यूरोप, ग्रीनलैंड, उत्तरी एशिया और रुस के कई हिस्सों में दिखेगा। 

आपको बता दें कि कनाडा, ग्रीनलैंड तथा रूस के लोग वलयाकार सूर्य ग्रहण देखने का सौभाग्य प्राप्त कर सकेंगे। जबकि उत्तर अमेरिका, यूरोप और उत्तर एशिया में आंशिक सूर्य ग्रहण ही देखा जा सकेगा।


पढ़ें खास खबर– 

आ गया ‘मेड इन इंडिया’ फेस मास्क कम दाम में जो 99% तक वायरस को रोक सकता है।

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 के शीर्ष-200 स्थानों में तीन भारतीय विश्वविद्यालयों ने अपनी जगह बनायी

सड़क दुर्घटना के मृतकों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (पीएमएवाई-यू) के तहत करीब 3.61 लाख आवासों के निर्माण के प्रस्तावों को मंजूरी

सीएसआईआर-आईआईसीटी ने 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज के संश्लेषण के लिए ली फार्मा लिमिटेड को प्रक्रिया जानकारी का लाइसेंस दिया

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *