आज हिन्दू युवा सेना के द्वारा हिन्दू हृदय सम्राट श्री अभय सिंह जी का नागरिक अभिनंदन समारोह राम मंदिर चौक पर आयोजित किया गया।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

आज हिन्दू युवा सेना के द्वारा हिन्दू हृदय सम्राट श्री अभय सिंह जी का नागरिक अभिनंदन समारोह राम मंदिर चौक पर आयोजित किया गया। सबसे पहले अभय सिंह जी सोनारी राम मंदिर मे आरती मे शामिल हुए एवं नागरिक अभिनंदन समारोह  में शामिल हुए। कार्यक्रम संचालन हिन्दू युवा सेना संस्थापक किशोर ओझा ने किया।  स्वागत भाषण अध्यक्ष मुरारी लहरी के द्वारा किया गया पूरे हिन्दू युवा सेना द्वारा अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया, तत्पश्चात पूर्व जिला उपाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव जी एवं जिला उपाध्यक्ष संजीव सिन्हा जी अपने विचारों को रखा अंतिम हिन्दू हृदय सम्राट श्री अभय जी ने विगत दिनों हुए घटनाक्रम को विस्तार पूर्वक सबो के सामने बताया एवं हिन्दू को संगठित होने का आवाहन किया और हिन्दू विरोधी ताकतों को जड़ से उखाड़ फेंकना का संकल्प लिया। 

THE NEWS FRAME

कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन सोम द्वारा किया गया नागरिक अभिनंदन समारोह में विभिन्न अखाड़ा समिति सामाजिक संगठन के अपने टीम के साथ स्वागत एवं अभिनन्दन किया कार्यक्रम मे भारतीय जनता के वरिष्ठ नेता पंचम जंधेल, अजय रजक, अबू अशरफ, कृष्णा सिंह एवं हिन्दू युवा सेना के सुनील दास, विक्की लहरी, ओम प्रकाश, संत किशोर, राहुल भट्टाचार्जी, भानू शेखर, भरत लोधी, कपूर दास, बुदेशवर मुंडा, तरूण प्रसाद, राहुल सिंह, रवि तिवारी, सुषमा, लक्ष्मी कर्मकार, मालती, अनू, बुदेशवर कर्मकार, मनतोष, आर एन चटर्जी, अनिल गोराई, लाल बाबु सोनी, बंटी, दिलीप गोप, बिनोद, महावीर कर्मकार, राजेश बारी, जतीन गोप, उमेश, रतिलाल, पुरस्कार, बादल कुमार, हेमंत प्रमाणिक, कामल यादव, बरुन झा, राहुल कुमार, हेमंत मुखी, इत्यादि सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment