आज साकची जुबली पार्क मेन गेट के पास हुआ बस और बोलेरो में भिड़ंत।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर   |   झारखण्ड

आज साकची जुबली पार्क मेन गेट के पास हुआ बस और बोलेरो में भिड़ंत। बता दें कि मां पार्वती नामक बस साकची जुबली पार्क मेन रोड के पास टर्निंग ले रहा था ओवर टेक करने के चक्कर में पीछे से बोलेरो गाड़ी ने बस से सट गई और बोलेरो गाड़ी का बम्पर आगे से बैंड हो गया। जिसे लेकर बोलेरो गाड़ी सवार लोगों ने बस ड्राइवर के साथ बकझक करते हुए खूब बवाल काटा।

देखें वीडियो : 

Leave a Comment