“आज का युवा पीढ़ी इतना तनावग्रस्त क्यों है, इसका कारण और निदान” विषय पर चाय पर चर्चा।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

आज बिस्तुपुर स्थित छप्पन भोग मिठाई दुकान के प्रांगण में श्री राजीव रंजन सिंह सेवानिवृत (आईपीएस) सह भाजपा नेता के द्वारा भाजपा के युवा मोर्चा के सदस्य, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के युवा साथियों, एवं कुछ युवा एंटरप्रेन्योर के साथ चाय पर चर्चा का आयोजन किया गया। 

जिसमें मुख्य रूप से इस विषय पर चर्चा कि गई कि आज का युवा पीढ़ी इतना तनावग्रस्त क्यों है और युवा स्वयं इसका क्या कारण मानते हैं और इस समस्या का क्या निदान सोचते हैं I इस कार्यक्रम में शामिल सभी युवाओं को 1 से 2 मिनट का समय बोलने को दिया गया l युवाओं के द्वारा बहुत ही संजीदगी से इस विषय पर अपना अपना विचार व्यक्त किया गया l

श्री सिंह ने कहा की युवाओं  के साथ चर्चा पर कई सकारात्मक सुझाव आए है जिसे उनके तनाव को कम किया जा सके। दुर्गा पूजा के बाद स्कूल और कॉलेज के कार्यक्रम के माध्यम से  तनाव को कम करने में मोटिवेट करेंगे।

युवाओं का मानना था की सोशल मीडिया से अधिक जुड़ाव, माता पिता एवं गार्जियन से भावनात्मक दूरी, माता पिताओं को अपने बच्चो से अधिक अपेक्षा एवं दवाब,बेरोजगारी, खुद के हुनर पर भरोसा करने के बजाए दूसरे को कॉपी करना, दूसरे के प्रगति से द्वेष की भावना, नैतिक मूल्यों से दूर होने जैसे समस्याओं को चिन्हित किया गया।

जिसमें मुख्य रूप से दिनेश शर्मा,अमित खंडेलवाल, सोनू ठाकुर, प्रताप सिंह, अखिलेश सिंह, सुखदेव सिंह, मिराज खान,राहुल कुमार, सुजीत पांडे, नितेश राय,बलविंदर सिंह कलसी, दीपक अग्रवाल, विक्की यादव, ओम प्रकाश, अशोक सिंह मुंडा, चेतन गर्ग एवं अन्य युवा साथीगण सम्मिलित हुए।

Leave a Comment