आजाद नगर थाना शांति समिति की ओर से रामनवमी अखाड़ा के लाइसेंसों को किया सम्मानित।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : सोमवार 11 अप्रैल, 2022

आजादनगर थाना शांति समिति की ओर से  रामनवमी के शुभ अवसर पर आज चेपापुल, मानगो में हेल्प डेस्क का आयोजन किया गया, जिसमे नितिन त्रिवेदी, अभिनव कुमार सिन्हा, उदय कुमार और श्रमिक  एकता बजरंग अखाड़ा पारडीह के प्रेसिडेंट तारक मुखर्जी, सचिव पप्पू श्रीवास्तव, संजय मुखर्जी, सतीश सिंह, अपूर्व पाल, भवानी सिंह, सौरव मुखर्जी को आजादनगर थाना शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम आलम, अध्यक्ष शेख बदरुद्दीन, शाहिद परवेज, मासूम खान, अभिनव कुमार सिन्हा, ताहिर हुसैन, एस आलम, सरदार जसवंत सिंह ने माला पहना कर लाइसेंसियों को सम्मानित किया। 

दोनो लाइसेंसियों और सदस्यों को शरबत एवं मिनरल वाटर पीला कर चेपापुल से मुस्लिम समाज के लोगों ने विदा किया। इस शिविर में खास तौर से जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वन्नन, अनुमंडल पदाधिकारी संदीप मीना, डीएसपी सुमित कुमार, मानगो नगरनिगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय, जोनल इंसीडेंट कमांडर श्रवण कुमार दास, प्रतिनिध्व मजिस्ट्रेट चंचला कुमारी और अर्जुन यादव उपस्थित हुए और इस तरह के हिंदू मुस्लिम एकता को देख कर बहुत उत्साहित हुए और आयोजनकर्ता की हौसला अफजाई की।

आज के आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाने में हाजी मोहम्मद अयूब अली, हाजी मोहम्मद फिरोज असलम, समाजसेवी आफताब आलम का बड़ा हाथ रहा।

Leave a Comment