आजाद नगर थाना में राम नवमी के अवसर पर शांति समिति की हुई बैठक।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : रविवार 03 अप्रैल, 2022

आजाद नगर थाना क्षेत्र के महल इन में राम नवमी के अवसर पर शांति समिति के सदस्य एवं रामनवमी अखाड़ा के लाइसेंसों के बीच एक आवश्यक बैठक बुलाई गई जिसमें मुख्य अतिथि पटमदा सर्किल के डीएसपी सुमित कुमार, आजाद नगर थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा, इंसीडेंट कमांडर सरवन कुमार दास, मानगो नगर निगम के सिटी मैनेजर निशांत कुमार, आजाद नगर थाना शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान, शेख बदरुद्दीन बैठक में उपस्थित हुए।

रामनवमी लाइसेंसी के शंभू त्रिवेदी, पारडीह अखाड़ा के अपूर्वा पाल, अभिनव कुमार सिन्हा, दाईगुट्टू रामनवमी अखाड़ा के लाइसेंसी काशी प्रजापति और कुंवर सिंह बस्ती के अखाड़ा समिति के जीतू कुमार उपस्थित थे। सभी ने कोविड 19 उपायुक्त महोदय के आदेश अनुसार त्यौहार मनाने पर सहमति जाहिर की। 

THE NEWS FRAME

इस बैठक में मुख्य अतिथि डीएसपी सुमित कुमार ने सरकार द्वारा दिशा निर्देश को लाइसेंसी को पढ़कर सुनाया और गाइड लाइन के अनुसार त्योहार मनाने की लोगों से अपील की थाना प्रभारी ने सुरक्षा की दृष्टि से हर अखाड़ों पर पुलिस बल की तैनाती एवं सुरक्षा का वादा किया मन को नगर निगम के निशांत कुमार ने क्षेत्र में साफ-सफाई एवं लाइट की मरम्मत का वादा किया। 

थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा ने राम नवमी के अवसर पर आजाद नगर थाना शांति समिति के सदस्यों से अपील की कि आप लोग हिंदू मुस्लिम मिलकर वॉलिंटियर तैयार करें जो के त्यौहार में जुलूस के दौरान उपस्थित होकर त्यौहार को अच्छे से मनाएं।

बैठक में मुख्य रूप से करीम सिटी के प्रिंसिपल डॉक्टर मोहम्मद रियाज मशहूर आलम पॉलिटेक्निक कॉलेज के सैयद आसिफ अख्तर राजू गोराई, राजा ओवेस,शाहिद परवेज,सुरेंद्र कुमार,राजी नौशाद, मोहम्मद अख्तर, सैयद तारीक,डॉक्टर ताहिर हुसैन मौजूद थे।सभा के अंत में कुंवर सिंह बस्ती के लाइसेंसी सुदर्शन सिंह जिनका पिछले दिनों देहांत हो गया उनके आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रख कर सभा की समाप्ति की गई।

Leave a Comment