आजादनगर थाना शान्ति समिति के सचिव ने लगवाई कोविड वैक्सीन

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर : शनिवार दिनांक 10 अप्रैल, 2021 को आजादनगर स्थित महात्मा गाँधी मध्य विद्यालय में आज़ाद नगर थाना शान्ति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान के नेतृत्व में शान्ति समिति के सभी सदस्यों ने कोविड वैक्सीन लगवाया। 

इस मौके पर मुख्तार खान के अलावा मोहिउद्दीन अंसारी, पूर्व प्रधानाध्यापक अब्दुल मजीद मास्टर, खुर्शीद खान, हाजी मो यूसुफ, अब्दुल रशीद, तौक़ीद सूरी, अब्दुल जव्वाद अंसारी ने वैक्सीन का पहला डोज़ लगवाया। 

THE NEWS FRAME

इस संदर्भ ने सचिव मुख्तार खान ने बताया कि कोरोना का प्रकोप दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। और इसके लक्षण भी बदलने लगे हैं। इससे स्वयं की सुरक्षा के साथ साथ अपने परिवार और आने समाज के लोगों को भी सुरक्षित रखना हमसब की जिम्मेदारी है। इसलिए मास्क का प्रयोग अवश्य करें।

शान्ति समिति के प्रबंधनों के साथ ही आम लोगों से भी यह अपील की है कि वे सभी कोविड के विरुद्ध इस लड़ाई में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले और अपनी नैतिक जिम्मेदारीयों को पूरा करने में अपना कीमती समय दें। ताकि आने वाली पीढियां स्वस्थ रह सके।साथ ही सरकारी गाइडलाइंस का पालन करने का भी अनुरोध किया। 

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ज्योति कुमारी, मुन्नी कुमारी, रिंकी देवी, मानसी कालिंदी, अंकित कुमार और अंशुमन कुमार ने सराहनीय भूमिका निभाते हुए वैक्सीनेशन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। गौरतलब है कि इंटरनेट स्पीड कम होने के कारण वैक्सीनेशन में कुछ विलम्ब हुआ, ततपश्चात 12.30 बजे तक 65 लोगों ने वैक्सीनेशन करवा लिया।

पढ़ें खास खबर– 

मध्यप्रदेश में मिला हीरे का सबसे बड़ा भंडार।

आम इंसान अब जाएंगे अंतरिक्ष की सैर में।

आपके कार्यस्थल पर ही दी जाएगी कोरोना की वैक्सीन।

यूपी का डॉन मुख्तार अंसारी पहुँचा जेल।

राफेल विमान में 10 लाख की दलाली

Leave a Comment