आजादनगर थाना शांति समिति की होली एवं रमजान को लेकर हुई बैठक

जमशेदपुर : आज दिनांक 12 मार्च 2024 को आजाद नगर थाना शांति समिति की एक बैठक महल इन सभागार में हुई। जिसमें मुख्य रूप से मानगो सर्किल ऑफिसर ब्रिजेश कुमार श्रीवास्तव, आजाद नगर थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह, एसआई मोहम्मद जाफर, एसआई मनीष कुमार राय, एसआई साबिर अली, मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान, शाहिद परवेज, सईद आलम, अपूर्व पाल, मोइनुद्दीन अंसारी, सरदार गुरु चरण सिंह, ताहिर हुसैन, दाईगुट हरिजन बस्ती के शांति समिति के सदस्य सुरेंद्र शर्मा, खास तौर पर उपस्थित थे।

आजाद नगर थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने होली के अवसर पर अपील की है होली शांतिपूर्ण ढंग से मनाई जाए और जो लोग होली नहीं खेलना चाहते हैं या रंग डालना नहीं पसंद करते हैं उनके साथ होली ना खेली जाए और त्योहार को अच्छे से मनाया जाए। आजादनगर थाना शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान ने कहा की रमज़ान के महीने में ऐसे लोग जिनको रंग पड़ जाने का खतरा है वह उन इलाकों में न जाए। आजाद नगर थाना की ओर से इन इलाके में, दाईगुट्टू, पढ्ढी, कुवारसिंह बस्ती में पुलिस फोर्स की डेपुटेशन करी जाएगी।

Leave a Comment