आजादनगर थाना शांति समिति ने नए प्रभारी मिथिलेश कुमार किया अभिनंदन

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

आज दिनांक 7/11/23 को प्रातः के 11 बजे आजादनगर थाना के नए प्रभारी मिथिलेश कुमार का आजादनगर थाना शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान अध्यक्ष एवं हज्ज़ कमिटी के सदस्य शेख बदरुद्दीन, दुर्गा पूजा समिति के अभिनव कुमार सिन्हा, जवाहर नगर गुरुद्वारा कमेटी के गुरुचरण सिंह, परडीह के वरिष्ट समाजसेवी अपूर्व पाल, ताहिर हुसैन, सामाजिक संस्था ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य अफताब आलम, समाजसेवी मोइनुद्दीन अंसारी, रिटायर्ड फौजी नौशाद आलम, एमजीएम मेडिकल कॉलेज के रिटायर्ड हाजी जमील असगर, फसी अहमद, रोलेक्स ट्रैवल एजेंसी के अभिभावक शाहबाज खान ने गुलदस्ता एवं फूलों की माला पहना कर नए थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार का अभिनंदन किया।

THE NEWS FRAME

नए थाना प्रभारी ने आए हुए लोगों को आश्वाशन दिया की आम नागरिकों में किसी भी तरह की समस्या होने पर मेरे फोन नंबर का संपर्क करे और मैं अविलंब उस समस्या को हल करने की कोशिश करूंगा। उपस्थित लोगों ने कहा के मिथिलेश कुमार पिछले पंद्रा वर्ष आजादनगर थाना में प्रभारी रह चुके है और साथ ही साथ कपाली, चांडिल, एमजीएम, मानगो, गोलमुरी ट्रैफिक के भी थाना प्रभारी रह चुके है और इनसे हमें पूरी उम्मीद है के क्षेत्र में शांति बनाए रखने में नए थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार का अहम योगदान रहेगा।

Leave a Comment