आजादनगर थाना प्रभारी राकेश सिंह ने ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के कार्यालय पर किया ध्वजारोहण।

जमशेदपुर: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादनगर थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने रोड नंबर 20 स्थित शहर की लोकप्रिय सामाजिक संस्था ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के कार्यालय पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर अपने हाथों से ध्वजारोहण किया।

इस अवसर पर सैयद मंजर अमीन और शफी अहमद सैफ भाई विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। ट्रस्ट के सदस्यों ने अतिथियों का बैज लगाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने उपस्थित समाजसेवियों और बुद्धिजीवियों से अपील की कि जो बच्चे बेवजह इधर-उधर भटक रहे हैं, उन्हें शिक्षा से जोड़ा जाए और ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा ऐसे बच्चों के लिए कोचिंग सेंटर भी खोला जाए, ताकि वे पढ़ाई से जुड़े रहें और जीवन में कुछ बन सकें।

यह भी पढ़ें : जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में भाभा परमाणु केंद्र के वैज्ञानिकों द्वारा व्याख्यान का आयोजन।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से ट्रस्ट के अध्यक्ष मतीनुल हक अंसारी, सैयद आसिफ अख्तर, मुख्तार आलम खान, आजादनगर थाने के साबिर हुसैन, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के गुरु चरण सिंह, मोइनुद्दीन अंसारी, सेवानिवृत्त हेड मास्टर रिजवान अहमद, हाजी जमील असगर, अपूर्व पाल, मास्टर जमालुद्दीन, हाजी फिरोज शामिल थे। साथ ही असलम, मोहम्मद आफताब आलम, ताहिर हुसैन, एजाज अहमद, आदिल खान, सिद्दीक अली, हाजी अयूब अली, मासूम खान, नादिर खान मौजूद रहे।

Leave a Comment