आजादनगर थाना क्षेत्र ओल्ड पुरुलिया रोड में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया।

THE NEWS FRAME

मानगो : कोविड -19 के बढ़ते प्रकोप और राज्य सरकार के आदेशानुसार मानगो, ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित आजादनगर थाना के द्वारा मास्क-जांच अभियान चलाया गया। 

यह अभियान आजादनगर थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा, आजादनगर थाना इंसिडेंट कमांडर श्रवण कुमार दास और शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान द्वारा चलाया गया। 

अभियान के दौरान जो लोग बिना मास्क के घूम रहे थे उन्हे मास्क पहनाया गया और कोविड -19 एवं राज्य सरकार के नियमों के तहत कार्रवाई करने की चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया। 

शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान ने बताया कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है और लोगों द्वारा कोरोना को नजरअंदाज किया जा रहा है । जबकि यह एक खतरनाक वायरस है। जब तक बचाव करेंगे तब तक हम सुरक्षित रहेंगे। छोटी सी लापरवाही के भयानक परिणाम हो सकते हैं। स्वंय के साथ हम अपने परिवार को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। इससे बचने का सबसे आसान तरीका है मास्क पहने और हाथों को बार-बार साबुन से धोएं। 

वहीं आजादनगर थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि घर से मास्क पहन कर ही निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे। ऐसा नहीं करने पर एक ओर आप सरकारी नियमों का उल्लंघन करते हैं साथ ही अपने परिवार को भी परेशानियों में डालते हैं। इसलिए नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें। 

आजादनगर थाना इंसिडेंट कमांडर श्रवण कुमार दास ने बताया कि यदि कोई बिना मास्क के पाया जाता है तो विधि सम्मत प्रशासन द्वारा उचित करवाई की जाएगी एवं दंड भी लगाया जाएगा। 

कोरोना महामारी कोई मजाक या कोई खेल नहीं है। जिसे आप नजरअंदाज कर खेल रहें है। आपका जीवन अनमोल है। अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें । मास्क जरूर पहनें। साबुन से हाथ बार-बार धोएं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। बचाव से ही सुरक्षा मिल सकती है।

THE NEWS FRAME

पढ़ें यह खास खबर – 


Leave a Comment