आज़ाद समाज पार्टी और अंजुमन इस्लामिया की ओर से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन। Free eye check up camp

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर ।  झारखण्ड  

आज़ाद समाज पार्टी एवं अंजुमन इस्लामिया ने ‘मक़तब अल तक़वा’ मदरसा में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया, इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मोहम्मद शोएब ने भाग लिया, जो आज़ाद समाज पार्टी ज़िला के संगठन सचिव हैं। बता दें कि आज़ाद समाज पार्टी और अंजुमन इस्लामिया नियमित रूप से इस तरह के मुफ्त कैम्प आयोजित करते रहते हैं। शाहिद रज़ा, अंजुमन इस्लामिया के सदर, ने बताया कि पिछले महीने उन्होंने 24 लोगों का मोतिबीन का ऑपरेशन मुफ्त में कराया था। 

इस कार्यक्रम में आज़ाद समाज पार्टी के कोषाध्यक्ष दिलशाद, उपाध्यक्ष शमीम अक्रम, युवा जिला प्रमुख मजहर खान के अलावा, युवा कोषाध्यक्ष वसीम अक्रम और युवा महासचिव जिब्रान सिद्दीक के साथ इम्तियाज खान, अंजुमन इस्लामिया के फ़रीद आलम और एहसान खान मौजूद थे।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment