आजसू हर हाल में सिंहभूम के तीन सीट पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी : शुभम महतो

चक्रधरपुर ( Jay Kumar) : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला सोशल मीडिया प्रभारी शुभम महतो ने कहा आजसू पार्टी गठबंधन के साथ चुनाव में उतरेगी चक्रधरपुर,मनोहरपुर, और मझगांव से पूरे दम खम के साथ चुनाव उतरने की तैयारी पूरी हो चुकी है।

यह भीपढ़ें : पोड़ाहाट स्टेडियम में आयोजित परिचर्चा सह जनसभा कार्यक्रम में नगाड़ा बजाकर डॉ विजय गागराई ने की विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा

Leave a Comment