आजसू छात्र संघ के कोल्हान अध्यक्ष सनातन रक्षा मंच के संस्थापक हेमंत पाठक कोल्हान उपाध्यक्ष सैकत सरकार के नेतृत्व मे साकची गोलचक्कर पर प्रदर्शन।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

आजसू  छात्र संघ के कोल्हान अध्यक्ष सनातन रक्षा मंच के संस्थापक हेमंत पाठक कोल्हान उपाध्यक्ष सैकत सरकार के नेतृत्व में साकची गोलचक्कर पर प्रदर्शन स्वरूप पोस्टर लेकर शहर के युवा सड़क पर उतरे और धर्म के तथाकथित ठेकेदारो को आईना दिखाने का काम करेगा जिस तरह से ये नेताओ ने सिर्फ हिंदू भावना के साथ खेलते हुए जो हरकत किया है उसको शहर के युवा कभी माफ नही करेंगे। 

छात्र संघ को पूर्ण जानकारी है की इन लोगो ने जिला प्रशासन से कोई वार्ता नही किया और सिर्फ हिंदुओ और अखाड़ा समितियों को धोखा देने का कार्य किया है, जो नेता अपने आप को सनातन धर्म का ठेकेदार समझते है उन्होंने सनातनी मर्यादा और स्वाभिमान को बेच कर सिर्फ नेतागिरी चमकाने का कार्य किया है। इसलिए छात्र संघ के द्वारा पोस्टर के माध्यम से विरोध दर्ज करने का कार्य किया है। इस दौरान अध्यक्ष हेमंत पाठक, सैकत् सरकार, , दीप सिंह,साहेब बागती, अंकुर तिवारी, रंजन प्रमाणिक, मंटू सतुआ, जय प्रकाश कुमार, शैलेश आनंद, रोशन सोनी, दीपक कुमार, अजय शर्मा, केतन कुमार, अमन कुमार, कमल गुप्त, हैप्पी, इत्यादि उपस्थित थे। 

Leave a Comment