आगामी 23 फरवरी को AIDSO द्वारा राज्य स्तरीय मांग दिवस एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।

THE NEWS FRAME

बीएड पाठ्यक्रम में सीट बढ़ोतरी  की मांग  एवं नामांकन प्रक्रिया चलने तक कल्याण विभाग के पोर्टल को चालू करने की मांग को लेकर ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (एआईडीएसओ) झारखंड राज्य कमिटी की बैठक रांची स्थित राज्य कार्यालय में हुई। 

बैठक संगठन के अखिल भारतीय महासचिव सौरव घोष तथा राज्य सचिव समर महतो की उपस्थिति में हुई।

बैठक में किसान आंदोलन की वर्तमान हालात और भविष्य पर चर्चा की गई। साथ ही वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा लाई गई नई शिक्षा नीति 2020 व अन्य शिक्षा विरोधी नीतियों तथा राज्य में व्याप्त शिक्षा संबंधित समस्याओं  पर विचार विमर्श कर आगामी दिनों में गतिविधियों पर निर्णय लिये गए।

वर्तमान में छात्र- छात्राएं छात्रवृत्ति आवेदन से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे है।नामांकन प्रक्रिया जारी होने के बावजूद कल्याण विभाग के पोर्टल को बंद कर दिया गया है।

हमारी मांग है तथा झारखंड राज्य में सरकारी बीएड कॉलेज में केवल 400 सीट है।पाठ्यक्रम में  छात्रों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बीएड पाठ्यक्रम सीटो को बढ़ाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

उपरोक्त विषयों को लेकर 23 फरवरी को पूरे झारखंड में मांग दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

मांगो पर त्वरित कार्यवाही न होने  पर राज्य स्तरीय आंदोलन का निर्माण किया जाएगा। 

उक्त बातों की जानकारी The News Frame को AIDSO के प्रभात कुमार महतो के द्वारा दी गई ।

Leave a Comment