आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रखंड पोटका सभागार में बुधवार को क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग बैठक

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रखंड पोटका सभागार में बुधवार को क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बैठक मेंं पोटका सीओ ने कहा गया कि चुनाव से पूर्व मतदाता सूची का अंतिम विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 17 अक्टूबर से शुरू होगा।इसके पूर्व 21 जुलाई से 21 अगस्त तक बूथ लेवल अफसर(बीएलओ) द्वारा घरों का सत्यापन किया जाएगा।इस दौरान बीएलओ दो दो बार प्रत्येक घरों का भ्रमण आवश्यक जानकारी इकट्ठा करेंगे तथा दरवाजे पर स्टीकर चिपकाएंगे। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2024 तक जिनकी आयु 18 वर्ष हो रही है, वे नए मतदाता बनने हेतु अपने बीएलओ के पास आवेदन जमा कर सकते है। 

22 अगस्त से 29 सितंबर तक मतदाता सूची तथा फोटो पहचान पत्र में त्रुटियों का निराकरण किया जाएगा। पोटका सीओ ने सभी राजनीतिक दलों से सहयोग करने की अपील किया। बैठक में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सौरव चटर्जी, सनातन मुंडा,अ.रहमान, आनंद दास,भूवनेश्वर सरदार, हितेश भकत, अनूप कुंडू सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment