आकाश मुखी महासचिव एवं नईम खान बनाये गए आज़ाद समाज पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर |  झारखण्ड 

आज़ाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष काशिफ़ रज़ा ने आज प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए, जमशेदपुर के बहुजन मूवमेंट के दो बड़े चेहरों को आज़ाद समाज पार्टी झारखंड प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल किया है, आकाश मुखी को प्रदेश महासचिव एवं नईम खान को प्रदेश संगठन सचिव बनाया है।

इस बारे में प्रदेश अध्यक्ष काशिफ़ रज़ा ने बताया कि आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चन्द्रशेखर आज़ाद के द्वारा 18 अगस्त को झारखंड प्रदेश के कार्यकारिणी की घोषणा के बाद पार्टी झारखंड में लगातार संगठन के विस्तार के लिए काम कर रही है, आदिवासी, दलित, पिछड़े, मुसलमान, सिख ईसाई, और सारे शोषित वंचित समाज के लोग लगातार पार्टी का दामन थाम रहे हैं, उन्होंने आगे बताया कि हमारा प्रयास है झारखंड के सक्षम, शिक्षित, युवाओं और महिलाओं को राजनीति में लाना और उन्हें नेतृत्व देना, ताकि वीर शहीद बिरसा मुंडा के सपनो का झारखंड बनाया जा सके।

उन्होंने यह भी कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि आकाश मुखी और नईम खान को संगठन के द्वारा जो दायित्व मिला है वह उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे और जल्द से जल्द आज़ाद समाज पार्टी की विचारधारा को घर घर पहुचायेंगे।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment