जमशेदपुर। आज आईटा (आईटीआई) और झारखंड ह्यूमैनिटी फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से ‘एम एस आई टी आई’, मानगो में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 105 लोगों की आंखों की जांच की गई और 16 मरीजों का मुफ्त में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने की घोषणा की गई।
सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए ‘एम एस आई टी आई’ के निर्देशक जनाब खालिद इकबाल ने ज़रूरतमंद लोगों के बीच गर्म वस्त्रों का वितरण भी किया। इस अवसर पर छात्र, शिक्षक और स्थानीय निवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इस नेक कार्य में सहयोग दिया।
नेत्र जांच के लिए एएसजी आई अस्पताल की पूरी टीम विशेष रूप से उपस्थित रही। शिविर में जवाहर नगर, आजाद नगर, बागानसाई और डिमना बस्ती के लोगों ने लाभ उठाया।
शिविर को सफल बनाने में ‘एम एस आई टी आई’ की प्रिंसिपल मेहरून निशा रूमी, नूर जहां, अर्शी बानो, फैयाज, मानतशा, सबा, अर्शिया और मुर्शिद का विशेष योगदान रहा।
यह शिविर न केवल स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने में मददगार रहा बल्कि समाज के ज़रूरतमंद तबकों तक राहत पहुंचाने का एक उदाहरण भी पेश किया।
यह भी पढ़ें : दक्षिणेश्वरी काली मंदिर का प्रथम स्थापना दिवस 18 जनवरी को, निकाली जाएगी शोभा यात्रा