आईएमए सचिव जमशेदपुर का सामने आया ब्यान

जमशेदपुर : आरोप प्रत्यारोप के बीच आईएमए सचिव जमशेदपुर का ब्यान सामने आया है जिसमें उन्होंने निम्न बातें मिडिया के माध्यम से साझा की है  –

मैं आपके संज्ञान में कुछ बातों को लाना चाहते है।

1. डॉ ओ पी आनंद और राजेश मोहंती का जो भी मामला था, उस समय सचिव श्री मृत्युंजय सिंह थे, मैं लगभग चार महीने बाद चुन कर आया। वो उस समय प्रेस वार्ता और आंदोलन करने के लिए पूर्ण स्वतंत्र थे।

2. माननीय मृत्युंजय जी हमारे आउटस्टेशन मेंबर है। उनकी सरकारी पोस्टिंग छतरपुर अस्पताल पलामू जिला में है, लेकिन वो 24*7 जमशेदपुर मेंबर कर सीनियर डॉक्टर्स के खिलाफ साजिश करते है।

3. 99% डॉक्टर अपना काम निष्ठा से करते है लेकिन मृत्युंजय जी जैसे डॉक्टर्स की वजह से डॉक्टर्स पर हमले होते है क्युकी इनके हिस्से का काम नहीं होने से मरीज को परेशानी होती है।

4. मृत्युंजय जी ऐसा लिख कर आईएमए को डिवाइड और कमजोर करना चाहते है और जो भी वो लिख रहे है ये आईएमए फोरम में उठाना चाहिए

5. जो ऑडियो क्लिप मैने भेजा है वो ये साबित करता है की दोनो dr a k lal और dr Renuka Chaudhary ko फसाने और defame karne me mukhya भूमिका इनकी है और इन्होंने ही झूठ फैलाया है।

6. और इसी बिंदु पर श्री सरयू राय जी को आमंत्रित करते है की वो आईएमए भवन आए और तथ्यों पर वाद विवाद करे ।

Leave a Comment