अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीज का आँख निकाल कर हत्या करने के सम्बंध में परिवार के सदस्यों ने एसएसपी को दिया ज्ञापन।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड 

एनएच 33 में स्थित उमा हॉस्पिटल में शिवदेव महतो नामक ग्रामीण को भर्ती किया गया था, जिसपर परिवार वालों ने हॉस्पिटल प्रबंधन पर आरोप लगाया कि उन्होंने शिवदेव महतो की आंख निकाल ली है, यह खबर तेजी से फैली थी। 

परिवार जनों का कहना है कि सहदेव महतों का सड़क दुर्घटना हो जाने के कारण विगत दिनांक 01-08-2023 समय रात 11:07 मिनट मे UMA SUPERSPECIALITY HOSPITAL, NH-33 डिमना पारडीह रोड जमशेदपूर में भर्ती कराया गया था, घायल मरीज जीवित अवस्था मे था। उसे दिनांक 02-08-23 को समय 8:30 मृत घोषित कर दिया गया, एवं घर वालों को उसके मरने की सुचना दी गई। 

सभी परिवार वाले हॉस्पिटल पहुंचे और शव को अपने घर ले जानें के क्रम में उन्होंने शव से खून गिरते देखा। परिवार वालों का कहना है कि जब शव को उन्होंने अच्छे तरिके से देखा तो शव के दाँया आँख गायब था एवं उसके जगह रुई भर दिया गया था। एवं मुँह मे भी पट्टी बाँधा हुआ था। परिवार जनों ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाया कि मृतक की आंख निकाल ली गई है। 

3 AUG 2023 को यह मामला सामने आया। मरीज की आंख निकाल कर उसकी हत्या कर दी गई है। परिवार के सदस्यों ने इस सम्बंध में आज एसएसपी कार्यालय पहुंच कर हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।

Leave a Comment