असमाजिक तत्वों ने किया हैरतअंगेज वारदात को अंजाम, घर में पड़ी बाइक को किया आग के हवाले।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : मंगलवार 10 जनवरी , 2023

असमाजिक तत्वों ने किया हैरतअंगेज वारदात को अंजाम, घर में पड़ी बाइक को किया आग के हवाले।

बीते 8 जनवरी 2023 की रात, अपराधियों ने बागबेड़ा आनंद नगर स्थित सुनील कुमार वर्मा मो. नं. (8789836658) के आवास के आंगन में रखी केटीएम ड्यूक दो पहिया वाहन JH05 CF 8999 को आग के हवाले कर दिया। इस सम्बंध में सुनील कुमार ने दो अभियुक्तों बंटी एवं विनोद के विरुद्ध बागबेड़ा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

Leave a Comment