अष्टमी के दिन संतोष अखाड़े में आयोजित हुआ अतिथि सम्मान एवं भजन संध्या कार्यक्रम

जमशेदपुर: अष्टमी के दिन संतोष अखाड़े के अध्यक्ष अमन उपाध्याय द्वारा दिनांक 16 अप्रैल 2024 को अतिथि सम्मान एवं भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अमरप्रीत सिंह काले और विशिष्ट अतिथि के रूप में राजीव रंजन सिंह उपस्थित थे।

कार्यक्रम में शामिल हुए:

कार्यक्रम में अनेक गणमान्य महानुभाव एवं श्रद्धालु भक्तगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना से हुआ। तत्पश्चात भजन गायक कलाकारों द्वारा मधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई। भजनों की मधुर धुनों पर श्रद्धालु भक्तगण झूम उठे।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : गायत्री परिवार टाटानगर द्वारा चैत्र नवरात्रि साधना का पूर्णाहुति सम्पन्न

अतिथियों का सम्मान:

मुख्य अतिथि अमरप्रीत सिंह काले और विशिष्ट अतिथि राजीव रंजन सिंह का शॉल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम के आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों से समाज में भाईचारा एवं सद्भावना बढ़ती है।

कार्यक्रम का समापन:

अंत में प्रसाद वितरण के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ।

यह कार्यक्रम अखाड़े के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर था और सभी ने इसका भरपूर आनंद लिया।

Leave a Comment