अवैध होर्डिंग्स पर करवाई

 

THE NEWS FRAME

JAMSHEDPUR : शनिवार 21 जनवरी, 2023 

जिला प्रशासन द्वारा अवैध होर्डिंग्स पर करवाई की गई 

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी के निर्देश पर  कदमा पोस्ट ऑफिस, धातकीडीह कम्युनिटी सेंटर एवं बौद्ध मंदिर के समीप लगे अवैध होर्डिंग्स पर कारवाई करते हुए काट कर हटा दिया गया। ज्ञात हो की उक्त स्थल के सभी विज्ञापनकर्ता को पूर्व में नोटिस किया गया था। विदित हो की शहर में जितने भी अवैध होडिंग्स है उनके विज्ञापनकर्ता करवाई से पूर्व स्वयं से अवैध होर्डिंग हटा ले अन्यथा अवैध होर्डिंग्स को काट कर हटा दिया जाएगा।

इस अभियान में विज्ञापन शाखा के नोडल पदाधिकारी अनय राज,  नगर प्रबंधक, जॉय गुड़िया, नगर प्रबंधक एवं उड़नदस्ता दल के लोग शामिल थे। 

THE NEWS FRAME

Leave a Comment