अवैध सम्बन्ध से तंग आकर पति ने की पत्नी की लाठी से पीट-पीट कर हत्या।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

उपराजधानी दुमका जिला के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सुसनियां पंचायत के ढाकोडीह गांव में रुबीलाल हेम्ब्रम ने अपनी ही 25 वर्षीय पत्नी समोली मुर्मू की लाठी डंडा से पीट पीट कर निर्मम हत्या कर दी। इस की जानकारी S.P.पीताम्बर सिंह खेरवार ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर बताया की यह घटना बीते 13 अगस्त 2023 की है। आरोपी रुबीलाल हेम्ब्रम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के द्वारा पत्नी की हत्या कर शव को जला दिया था जिससे की उसकी मौत सामान्य मौत प्रतीत हो। जब कि आदिवासी समाज में शव को दफन करने का रिवाज है। समोली की मौत की खबर उसके मायके वालों को होने के बाद सभी जब ढाकोडीह गांव पहूंचे तो उन्हें कुछ शक हुआ। 

मायके वालों ने समोली के तीनों बच्चों से भी पुछ ताछ की उसके बाद गांव में पंचायत बैठी।इस पंचायती के दौरान भी रुबीलाल अपनी पत्नी की मौत को सामान्य मौत बताता रहा। अंत में ग्रामीणों ने मामले की जान कारी रामगढ़ थाना पुलिस को दी। पुलिस ने ढाकोडीह गांव पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लेने के बाद कड़ाई से पुछ ताछ किया तो उसने अपनी पत्नी की लाठी से पीट पीट कर हत्या कर देने की बात कबूल कर किया। आरोपी ने बताया कि वह हमेशा मजदूरी करने अन्य प्रदेशों में जाया करता है। वहां से कमा कर पैसे भी भेजता था। उसने बताया कि वह जब अपनी पत्नी से मोबाइल पर बात करना चाहता था तो उसकी पत्नी उससे बात नहीं करती थी। उसने बताया कि पत्नी का गांव के एक अन्य युवक से अवैध संबंध था। जिस कारण उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। 

रामगढ़ थाना पुलिस ने मृतका की बहन मकू मुर्मू के लिखित बयान पर आरोपी रुबीलाल हेम‌‌‌ब्रम पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए हत्या में प्रयुक्त लाठी को बरामद कर लिया है। थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि आरोपी रुबीलाल को न्यायालय मे प्रस्तुत कर जेल भेज दिया जाएगा।

वीडियो देखें :

Leave a Comment