अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़, लाइसेंसी सरकारी शराब दुकान के दो सेल्समैन गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब बनाने का सामान जब्त

अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ – जय कुमार की रिपोर्ट

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में नकली शराब बनाने और सरकारी लाइसेंसी दुकानों में नकली शराब बेचने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक के बाद एक मामले उजागर हो रहे हैं. इसी क्रम में जिले के चाईबासा शहर में सरकारी दुकानों में अवैध नकली शराब बनाने और बेचने के गोरखधंधे का भंडाफोड़ हुआ है.

इस मामले में शराब दुकान के दो कर्मचारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पाताहातु में 4 मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पता चला है कि यहां अवैध रूप से नकली शराब बनाकर सरकारी शराब दुकानों में बेचने का गोरखधंधा चलाया जा रहा था.

यह भी पढें : बोंगाजांगा में छऊ नृत्य कलाकारों ने पौराणिक कथाओं पर किया नृत्य, देखने के लिए उमड़ी भीड़।

इस पूरे धंधे में उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की मिलीभगत की भी खबर सामने आ रही है. क्योंकि अवैध शराब के साथ पकड़े गए दोनों आरोपी चाईबासा शहर के यशोदा चौक के पास स्थित सरकारी लाइसेंसी शराब दुकान के कर्मचारी हैं. दोनों का नाम सोनू सिंह और अवधेश कुमार है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने मिनी शराब फैक्ट्री के चारों स्थानों से लगभग हर ब्रांड की खाली बोतलें, शराब बनाने के केमिकल, महंगी अंग्रेजी शराब के ब्रांड के स्टीकर व सील बरामद किए.

Leave a Comment