अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई, 5 गिरफ्तार, एक 4 पहिया एक 2 पहिया वाहन समेत लगभग 500 लीटर विदेशी-देशी अवैध शराब जप्त।

THE NEWS FRAME
शराब की अवैध बिक्री मामले में गिरफ्तार लोग 

Jamshedpur : मंगलवार 03 जनवरी, 2023

जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार उत्पाद विभाग की कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त किया गया वहीं 5 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। सहायक आयुक्त उत्पाद ने बताया कि संध्याकालीन छापामारी सह गश्ती के क्रम में परसुडीह थाना अंतर्गत करनडीह चौक से अवैध विदेशी शराब (Rooby’s Maharaja Rare Whisky- For sale in Goa) लदे एक Tata SUMO (अंकित रजि नं- JH05F-6732) से अवैध शराब परिवहन करते हुए 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। एक अन्य छापामारी में जुगसलाई रेलवे अंडरपास तथा जुगसलाई से एक Honda Activa Scooter से परिवहन किये जा रहे अवैध बिदेशी शराब जब्त किया गया एवं बागबेड़ा थाना अंतर्गत सीपी टोला से अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। 

THE NEWS FRAME
अवैध शराब मामले में जप्त वाहन और बोतल एवं पेटियां 

अवैध शराब भंडारण, विक्रय, परिवहन, अंतर्राज्यीय शराब परिवहन की सूचना दें, सूचनादाता का नाम गुप्त रखा जाएगा। 

जिला प्रशासन द्वारा जिले में अवैध रूप से शराब की बिक्री एवं इंटर स्टेट परिवहन को लेकर काफी सख्ती बरती जा रही है। उपायुक्त ने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि जिले में अवैध रूप से शराब का भंडारण, विक्रय, परिवहन तथा दूसरे राज्यों से भी शराब के परिवहन की सूचना दें, सूचना दाता का नाम गुप्त रखते हुए कार्रवाई की जाएगी।   

निम्नांकित फोन नम्बर पर सूचना दें-

1. डीसी, पूर्वी सिंहभूम- 8986606951

2. एसडीओ धालभूम- 7021806460

3. एसडीओ घाटशिला- 9472737649

4. सहायक आयुक्त, उत्पाद- 9430742366


जब्त प्रदर्श- 

1. Rooby’s Maharaja Rare Whisky ( for sale in Goa)(750 ml )अवैध विदेशी शराब- 50 कार्टून- 600 पीस- 450 लीटर

2. Kings Gold Whisky 750 ml (for sale in Arunachal Pradesh Only) का 10 बोतल- 7.5 लीटर

कुल अवैध विदेशी शराब- 457.5 लीटर

3. एक Tata सूमो वाहन( अंकित रजि नं- JH05F 6732)

4.एक Honda Activa स्कूटर (अंकित रजि नं- JH05CN-1867)

5.अवैध महुआ चुलाई शराब – 25 लीटर

Leave a Comment