अवैध लॉटरी का धंधा करने वाला माफिया पकड़ाया रंगे हाथ।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शुक्रवार 03 फरवरी, 2023 

बहरागोड़ा थानांतर्गत एक व्यक्ति द्वारा बड़े इनाम का लालच देकर अवैध रुप से लॉटरी टिकट की बिक्री कि जा रही थी। सूचना के आधार पर वरीय पदाधिकारी के निर्देशन में एक टीम बनाकर छापामारी की गयी, जिसमें बैंक ऑफ इन्डिया, मोहनपुर के पास से करीब 60 वर्षीय व्यक्ति कृष्णा अर्जुन राय, उम्र -, पिता स्व0 महेन्द्रनाथ राय, ग्राम बहरागोड़ा थाना बहरागोड़ा, जिला पूर्वी सिंहभूम को लॉटरी टिकट बेचते हुये रंगे हाथ पकड़ा गया। उनके पास से अवैध लॉटरी टिकट एवं बेचे गये टिकट से प्राप्त पैसे बरामद किया गया। पकड़ाये व्यक्ति कृष्णा अर्जुन राय माह सितम्बर 2022 में भी लॉटरी टिकट बेचते हुये रंगे हाथ पकड़ाया था। जिस संबंध में बहरागोड़ा थाना काण्ड सं0 63/22, दि0 01.09.2022, धारा 294 (A) / 420/406/34 – भा0द0वि0 एवं 7(3) लॉटरी अधिनियम 1998 दर्ज किया गया था। इन्हें गिरफ्तारीकर जेल भेज दिया गया है। इनके पास से 450 पीस लॉटरी टिकट और कुल 1170 रुपये प्राप्त किये गए  हैं। 

Leave a Comment