अवैध जुआ कारोबार में 5 गए जेल। तीन मानगो, एक कदमा, एक सोनारी का रहने वाला है।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर ।  झारखंड

आज दिनांक  25.12.2023 को सोनारी थाना कांड संख्या 186/ 23  दिनांक 24/12/023 धारा 420/290/34 I P C एवं 11 बंगाल सार्वजनिक जुआ अधिनियम जुआ अधिनियम 1867 के प्राथमिक कि अभियुक्त जिनमें पहला मोहम्मद दानिश अली उर्फ डीके उम्र 38 वर्ष, पिता मोहम्मद समद, पता मकान नंबर 86, रोड नंबर 9, जवाहर नगर, दूसरा मोहम्मद अबरार उर्फ राज, उम्र 42 वर्ष, पिता मोहम्मद जफर, पता क्रॉस रोड नंबर 8, नियर अनवर मस्जिद दोनों थाना मानगो, तीसरा सूरज कुमार बाबू उम्र 40 वर्ष, पिता विनोद राम, पता भाटिया बस्ती गोस्वामी पथ, थाना कदमा, चौथा राजू कुमार, उम्र 27 वर्ष, पिता स्वर्गीय सुरेंद्र दास, पता हिल व्यू कॉलोनी, डिमना चौक, थाना एमजीएम, पांचवा कन्हैया कुमार ठाकुर, उम्र 31 वर्ष, पिता महावीर ठाकुर, साकिब मकान नंबर 686, जहीर बस्ती, नियर दोमुहानी, थाना सोनारी, सभी जिला पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के पास से पांच मोबाइल एवं ₹7000 रुपया डायरी को जप्त कर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

Leave a Comment