जमशेदपुर | झारखण्ड
नए शैक्षणिक बैच 2023-26 के छः विभिन्न विभागों के नवीन विद्यार्थियों के लिए संस्थान में दिनांक 18 सितम्बर, 2023 को स्वागत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नए बैच के छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावक भी शामिल हुए। इस वर्ष 700 से अधिक विद्यार्थियों ने संस्थान में नामांकन कराया। नवीन विद्यार्थियों को संस्थान से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ उपलब्ध कराई गई। इस कार्यक्रम में कालेज के सभी विभागों के प्रमुख/प्रभारी, शैक्षणिक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।
विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों के समूह को संबोधित करते हुए संस्थान के प्राचार्य श्री वारिस सरवर इमाम ने इस नवीन यात्रा के लिए उन्हें शुभकामनाऐं दीं। उन्होंने कहा कि आज के तकनीकी युग में हम सभी को विज्ञान एवं तकनीक की बारीकियों को जानना, समझना एवं उन्हें अनुभव करना बहुत जरूरी है।
अपने तकनीकी ज्ञान में इजाफा करके विद्यार्थी आने वाले बेहतर कल के लिए स्वयं को तैयार करें। संस्थान में पढ़ाई के साथ-साथ अनुशासन का पूर्णतः पालन करें। शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक एवं खेल-कूद गतिविधियों में भाग लेकर अपने सर्वांगीण विकास की ओर उन्मुख हों, यही हमारे संस्थान के प्रत्येक सदस्य की अभिलाषा है। प्राचार्य महोदय ने मंच पर उपस्थित सभी विभागाध्यक्षों का परिचय देते हुए कालेज के इतिहास से सभी को अवगत कराया।
विद्यार्थियों को काॅलेज में संचालित डिजिटल कोर्स (छच्ज्म्स्) के विषय में बताया गया और जीवन मूल्यों जैसे समयानुसार काम करना, समय पर कक्षाओं में पहुँचना, कड़ी मेहनत, ईमानदारी और लगन इत्यादि को अपने जीवन में उतारने की नसीहत दी गई। विद्यार्थियों से काॅलेज आने और जाने के समय सड़क-सुरक्षा के नियमों को विशेष ध्यान देनेे, अभिभावकों को भी इस संदर्भ में जागरूक रहने तथा शिक्षा से संबंधित प्रगति के लिए अपने बच्चों का मार्गदर्शन करने का भी आग्रह किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिप्टी एस. पी., ट्राफिक जमशेदपुर, श्री अनिमेष कुमार गुप्ता जी ने विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों को यातायात के महत्व को समझाया तथा उसके नियमों को पालन करने की हिदायतें दीं। डी.आर.एस.एम. श्री प्रकाश कुमार गिरी जी ने छात्रों को अनेक उदाहरण के साथ यह बताया कि उनकी जरा की गलती की वजह से कई जानें भी गई तथा उनका भुगतान उनके परिवार को भी करना पड़ा है।
कोषाध्यक्ष, कबीर वेलफेयर ट्रस्ट, श्री एम. जेड अंसारी ने अतिथि, प्राचार्य तथा अन्य विभागाध्यक्षों के साथ बात-चीत की। प्राचार्य वारिस सरवर इमाम ने संस्थान में हो रहे कई गतिविधियों से अवगत कराया। श्रीमति चंदना शर्मा, व्याख्याता, कंप्यूटर साइंस एवं इंजी. ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से पिछले दिनों हुए हर प्रकार के गतिविधियों को प्रस्तुत किया। संस्थान में नए सत्र 2023-25 के प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं दिनांक 20/09/2023 से विधिवत रूप से चालू हो जायेगी। कार्यक्रम का संचालन श्रीमति चंदना शर्मा तथा धन्यवार ज्ञापन सैय्यद आतिफ गुलरेज, व्याख्याता, कंप्यूटर साइंस एवं इंजी. विभाग ने किया।