अल-कबीर पॉलिटेक्निक, जमशेदपुर के विद्यार्थियों का टाटा कमिंस का औद्योगिक भ्रमण।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

टाटा कमिंस, जमशेदपुर में “मैन्युफैक्चरिंग डेज़” के तहत आयोजित “प्रोजेक्ट प्रतियोगिता” एवं “औद्योगिक भ्रमण ” में अल-कबीर पॉलिटेक्निक, जमशेदपुर के विद्यार्थियों ने भाग लिया। 18 अक्टूबर, 23 को संस्थान के द्वितीय वर्ष, यांत्रिकी विभाग के 50 विद्यार्थियों ने व्याख्याता मो० इब्राहिम एवं मो० अख्तर के साथ टाटा कमिंस का भ्रमण कर औद्योगिक विकास का अवलोकन किया। डीज़ल इंजन बनाने संबंधित विभिन्न उपक्रमों एवं गतिविधियों को विद्यार्थियों ने वास्तविक रूप में देखा। टाटा कमिंस परिसर का रखरखाव, उच्च मानकों का पालन व सुरक्षा मापदंडों ने विद्यार्थियों को स्व मूल्यांकन करने एवं स्वयं को औद्योगिक वातावरण के अनुरूप तैयार करने के लिए प्रेरित किया। भ्रमण के आखिर में संस्थान की ओर से मो० इब्राहिम एवं मो० अख्तर ने टाटा कमिंस के प्लांट हेड श्री रामफल नेहरा को आभार स्वरूप स्मृति चिन्ह व संस्थान की वार्षिक पत्रिका “कैनवास” भेंट की। 

इससे पूर्व 11 व 13 अक्टूबर, 2023 को टाटा कमिंस में “मैन्युफैक्चरिंग डेज़” के तहत आयोजित प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में  संस्थान के प्रथम वर्ष के छात्र- छात्राओं ने सिविल इंजीनियरिंग व इलेक्ट्रॉनिक इंजी० से संबंधित प्रोजेक्ट के मॉडल प्रदर्शित किए। सिविल इंजीनियरिंग के प्रथम वर्ष के गोविन्द कुमार, लक्ष्मी मार्डी, बूशरा एजाज़, अभिषेक साहू एवं देवांश मोहंती ने ” पोरस कांक्रीट ” के मॉडल को प्रदर्शित किया। सिविल इंजी० के व्याख्याता मो० शहाबुद्दीन व मो० ओसामा के दिशा निर्देश में इस प्रोजेक्ट को पेश किया गया। इलेक्ट्रॉनिक एवं संचार विभाग के प्रथम वर्ष के महविश इल्मी, अनुष्का, आदित्य कुमार सिंह, मो० काफिल और आसिम खुर्शीद ने लैब ट्रेनी श्री हम्माद के सानिध्य में “स्वचालित विजिटर काउंटर” प्रोजेक्ट के मॉडल का विवरण दिया। यह प्रोजेक्ट प्रतियोगिता “अॉटोमेशन इन इंडस्ट्री 4.0” विषय पर आधारित है जिसमें अल-कबीर पॉलिटेक्निक के अलावा एन० टी० टी ० एफ० गोलमुरी, इंडो डेनिस टूल रूम, गम्हरिया, दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, गोविन्दपुर के विद्यार्थियों ने कई प्रोजेक्ट के मॉडलों को प्रदर्शित किया। 

संस्थान के प्राचार्य श्री वारिस सरवर इमाम ने शुभकामनाएँ देते हुए उनका उत्साह वर्धन किया। साथ ही विद्यार्थियों को उचित  मंच व अवसर प्रदान करने के लिए टाटा कमिंस, जमशेदपुर के प्रति अपना आभार प्रकट किया। श्री सलिल रॉय, टाटा कमिंस ने संस्थान के साथ सहयोग प्रदान कर इन कार्यक्रमों को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। औद्योगिक भ्रमण व प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का संयोजन संस्थान के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग ने किया। प्लेसमेंट प्रमुख मो० मकसूद आलम व ट्रेनिंग प्रभारी श्रीमति पी० वीणाशीला राव के दिशा- निर्देश में विद्यार्थियों ने अनुशासन के साथ अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित की।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment