अल-कबीर पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों का अरका जैन यूनिवर्सिटी में आयोजित दो दिवसीय AAGAAZ-23 में सफल प्रदर्शन।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

दिनांक 28 – 29 अप्रैल 2023 को अरका जैन यूनिवर्सिटी में आयोजित दो दिवसीय आगाज 2023 में हुए तकनीकी प्रतियोगिताओं AD ZAP, LAUNCH PAD, TERRACOTA, PICTURAE, RECOUTEUR. HENNA ARTEM, RECIPIO तथा PANACHE में सशक्त भागीदारी प्रस्तुत की। पनाश प्रतियोगिता में संस्थान की कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग के द्वितीय वर्ष की छात्रा अर्फिया सिद्दीकी को मिस आगाज़ -23 के खिताब से नवाजा गया। रेसीपियो (Fireless cooking) और हिना आर्टम में संस्थान की कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग के द्वितीय वर्ष की छात्रायें आशिया गुलनाज़ तथा आयशा मलिक विजेता घोषित की गई। इसके अतिरिक्त रेसीपियों (Fireless cooking) में संस्थान के तीन अलग-अलग समूहों में विद्यार्थियों ने लजीज पकवानों को प्रस्तुत किया। टेराकोटा में हमारे संस्थान के विद्यार्थियों ने Reflection of India विषय पर अपनी कला का प्रदर्शन किया।

संस्थान के प्राचार्य श्री वारिस सरवर इमाम ने विजेताओं को शुभकामनाएं दीं एवं सभी प्रतिभागियों के अपने – अपने समूहों में सशक्त प्रदर्शन के लिए उनके प्रयासों को सराहते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। श्रीमति पी. वीणाशीला राव, श्रीमति चंदना शर्मा, श्रीमति मेहनाज आफरीन और श्री फैज़ान मुश्ताक अंसारी के दिशा-निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने अरका जैन यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। गत वर्ष अरका जैन विश्वविद्यालय में आयोजित Technika – 2022 एवं नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय Explore 9.0 में भी संस्थान के विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराया था। विद्यार्थियों के लगातार बढ़ती उपलब्धियों से समस्त कॉलेज परिवार गौरवांवित है।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment