अलवर लोकसभा से भाजपा सांसद एवं केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव भिवाड़ी पहुंचे।

भिवाड़ी, राजस्थान: अलवर लोकसभा से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद एवं केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव आज भिवाड़ी पहुंचे जहां उन्होंने मिल्कपुर के बाबा मोहन राम काली खोली धाम पर माथा टेककर अपनी धन्यवाद यात्रा की शुरुआत की।

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि राजस्थान के पर्यावरण मंत्री एवं भारत के वन एवं पर्यावरण मंत्री मिलकर अलवर जिले सहित पूरे देश एवं राजस्थान का विकास करेंगे, अलवर के विकास के लिए जो भी संभव होगा किया जाएगा, उन्होंने अलवर लोकसभा के सभी मतदाताओं का उन्हें जिताकर लोकसभा भेजने के लिए आभार भी जताया।

यह भी पढ़ें : गिरिडीह: लापरवाही का आग का गोला, 45 डिग्री गर्मी में शॉर्ट सर्किट से फूटा खंभा, लोगों में अफरातफरी

इस अवसर पर एक पीड़ित महिला भी केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से मिलना चाहती थी, वह इतनी दुखी थी कि उसने कहा कि वह इच्छामृत्यु चुनना चाहती है। लेकिन पुलिस एवं प्रशासन ने उसे मंत्री से मिलने नहीं दिया, तथा जिला कलेक्टर एवं एसपी ने उसे वहीं से घर जाने को कहा। साथ ही भिवाड़ी की मुख्य समस्याओं पर अधिकारियों से फीडबैक भी लिया गया।

इस अवसर पर उनके साथ राजस्थान के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा, तिजारा विधायक महंत बाबा बालक नाथ योगी, पूर्व विधायक मास्टर मामन सिंह यादव, पूर्व चेयरमैन संदीप दायमा, वर्तमान भिवाड़ी चेयरमैन शीशराम तंवर सहित भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता, पुलिस, प्रशासन व आमजन मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : टाटा स्टील का अंतर-विभागीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट संपन्न।

वीडियो देखें :

Leave a Comment