अरिहंत स्टूडियो में कलाकारों के लिए तैयार होगा बॉलीवुड स्तर के संगीत बॉलीवुड प्लेबैक : सिंगर सान ने की तारीफ

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

संगीत जगत में भविष्य संवारने की सपना देख रहें युवाओं के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि शहर में एक से बढ़कर एक नए स्टूडियो लगातार खुल रहे है, जिसमें बॉलीवुड, भोजपुरी, नागपुरी, संथाली, खोरठा आदि भाषा के गीत रिकॉर्डिंग हो रहे है। इस क्रम में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर सिदगोडा के बागुनहातू में अरिहंत रिकॉर्डिंग स्टूडियो की शुरुआत हुई। उद्घाटन के मौके पर शहर से सबंध रखने वाले बॉलीवुड सिंगर अरुण देव यादव और हर हर शंभु फेम आकाश देव उपस्थित थे। स्टूडियो का उद्घाटन के मौके पर  शहर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए आये बॉलीवुड प्ले बैक सिंगर शान ने स्टूडियो के संचालक व संगीतकार युवराज अनुभव को बुलाकर उनके काम की तारीफ की। उन्होंने कहा कि लौहनगरी में काफी प्रतिभाएं है। उन्होंने बहुत जल्द ही स्टूडियो में सोंग रिकॉर्ड करने की बात कहीं। 

THE NEWS FRAME

इस अवसर पर स्टूडियो के संचालक युवराज अनुभव ने बताया कि अब शहर के कलाकारों को निराश होने की जरूरत नहीं है, अब उनके स्टूडियो में बॉलीवुड समेत हर भाषा की म्यूजिक और रिकॉर्डिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि यू ट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया ने नए गायक कलाकारों के लिए एक मंच दिया है, जिसके चलते शहर में म्यूजिक इंडस्ट्री लगातार बढ़ रही है। स्टूडियो उद्घाटन के मौके पर शहर के अन्य कई कलाकार उपस्थित थे।

इस अवसर पर अनुभव कुमार, सस्मिता सिन्हा, प्ले बैक सिंगर अरुण देव यादव, आकाश देव, सुहैब आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment