अरका जैन यूनिवर्सिटी: ऑप्टोमेट्री विभाग ने मनाया विश्व दृष्टि दिवस।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड 

अरका जैन यूनिवर्सिटी के ऑप्टोमेट्री विभाग ने विश्व दृष्टि दिवस का आयोजन किया।

विश्व दृष्टि दिवस एक वार्षिक कार्यक्रम है जो अक्टूबर के दूसरे गुरुवार को अंधेपन और दृष्टि हानि के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। इसका उद्देश्य रोकथाम योग्य अंधेपन और दृष्टि हानि के वैश्विक मुद्दे पर ध्यान आकर्षित करना है। दुनिया भर के संगठन और व्यक्ति नेत्र स्वास्थ्य और नेत्र देखभाल सेवाओं तक पहुंच को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न गतिविधियों और पहलों में भाग लेते हैं। 

THE NEWS FRAME

विश्वविद्यालय के डायरेक्टर कैंपस प्रो डा. अंगद तिवारी ने बताया कि आंखो की संपूर्ण देखभाल करना हमारी जिम्मेदारी है और अंधेपन से मुक्त समाज को बनाने में ऑप्टोमेट्रिस्ट की अहम भूमिका है। दृष्टि प्रदान करना खुद में ही एकमात्र मानवता की पहचान है और नेत्र वर्ग से जुड़े हर व्यक्ति को धन्यवाद और साधुवाद दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री श्याम बिहारी शर्मा एवं  फहीम जी ने बताया की समाज में  लोगो को नेत्र रोग की जानकारी बहुत कम है और साथ ही बहुत जागरूकता करने की जरूरत है, हम सब को एकजुट हो कर एक अच्छे समाज का निर्माण करना है।

मौके पर ऑप्टोमेट्री संकाय के प्रोग्राम कोर्डिनेटर प्रो सरबोजीत गोस्वामी,  प्रो परना धारा, प्रो श्रेया चक्रवर्ती, प्रो चंचल कुमारी भी मौजूद रहे।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment