Connect with us

झारखंड

अयोध्या में विराजमान होने जा रहे श्री राम लल्ला के प्रेम में निकली शोभायात्रा।

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड 

जय महाकाल सेवा संघ की ओर से जमशेदपुर शहर में भगवान श्रीराम की शोभा यात्रा कदमा से निकाली गई।

बता दें कि जय महाकाल सेवा संघ द्वारा आयोजित भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा का आयोजन दिनांक 13 जनवरी 2024 को किया गया। जो कदमा गणेश पूजा मैदान से शुरू होकर रामनगर काली मंदिर में समाप्त हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ इस शोभा यात्रा में झांकी भी देखने को मिली। 

इसके मुख्य संरक्षक नीरज सिंह ने सनातन धर्म और इसके मानने वालों की आस्था पर विश्वास के महत्व पर प्रकाश डाला साथ ही इस शोभायात्रा के बारे में विशेष जानकारी साझा की।

THE NEWS FRAME

उन्होंने बताया कि यह जुलूस 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने जा रहे उस पावन अवसर की प्रस्तावना है, जब भगवान श्रीराम लल्ला जी कि प्राण प्रतिष्ठा होनी है।अयोध्या में नवनिर्मित भगवान श्री राम लला का भव्य मंदिर 500 वर्षों के बाद सनातनियों के लिए हर्षित होने वाला पल है। यह कार्यक्रम इतिहास बनने वाली उस कड़ी का एक हिस्सा बनने जा रहा है।

बता दें कि इस शोभा यात्रा में तीन भव्य रथ थे, एक रथ में श्रीराम दरबार सजाया गया जिसमें भगवान श्री राम के गुरु, उनके पुत्र लव – कुश के साथ माता सीता के साथ प्रदर्शित थे।

THE NEWS FRAME

वहीं अन्य झांकीयों में जामवंतजी के साथ वानर सेना सहित सुग्रीव, नल-नील एवं हनुमानजी विराजमान थे। तो वहीं जटायु को भी दिखाया गया। इस शोभायात्रा में श्रीरामजी की सेना भी थी जो पूरी पोशाक के साथ घोड़े की सवारी कर रही थी। 

कार्यक्रम का वीडियो देखने के लिए दिए लिंक पर क्लिक करें – 

https://youtu.be/c93Rol-Vv9U?si=shy4hJONTorT6XC8

इस दृश्य को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हुए। साथ ही इस अद्भुत क्षण को देख कर लोग भाव विभोर हुए। बता दें कि इस शोभायात्रा में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए भी विशेष टीम मौजूद थी। साथ ही एम्बुलेंस सहित पीने का पानी चाय एवं जलपान की भी व्यवस्था थी।

THE NEWS FRAME

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *