अमित कुमार चौधरी की बेटी बर्मामाइंस क्षेत्र से लापता

THE NEWS FRAME


जमशेदपुर । झारखंड 

बर्मामाइंस थाना अंतर्गत अमित कुमार चौधरी की 20 वर्षीय बेटी अंजली कुमारी दिनांक 18 फरवरी से लापता है, जिसकी सूचना बर्मामाइंस थाना में दर्ज कर दिया गया था।

बता दें कि अंजली 18 तारीख को अपने घर से मंदिर पूजा करने के लिए निकली थी और लौट कर नहीं आई । शाम होने पर परिवार वालों ने इसकी शिकायत बर्मामाइंस थाना में दर्ज कराया। 

थाना प्रभारी ने सांत्वना देते हुए कहा थी इसके बारे में पता होते ही आपको खबर कर दी जाएगी। हालांकि आज पूरे चार दिन हो गए हैं , अंजलि की कोई खोज खबर नहीं मिली है! कोई पता नहीं लगने से परिजन परेशान हैं।

अंजली कुमारी के बारे में , 

उम्र – 20 वर्ष

रंग – गेहुवा

पहनावा – ब्लु रंग की सूट

Leave a Comment