अभिरचना ट्रस्ट एवं किड्स प्लेनेट प्ले स्कूल ने कराया निःशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन।

THE NEWS FRAME
 

Jamshedpur : शुक्रवार 15 जुलाई, 2022


दिनांक 14 जुलाई, 2022 को मानगो,  जवाहर नगर स्थित अभिरचना ट्रस्ट एवं किड्स प्लेनेट प्ले स्कूल ने पूर्णिमा नेत्रालय, तमुलिया के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन करवाया। शिविर में स्कूल के बच्चों – टीचर संग अभिभावकों ने नेत्र की जांच करवाई। साथ ही स्थानीय लोगों ने भी शिविर का भरपूर लाभ उठाया। 

शिविर को सफल बनाने में पूर्णिमा नेत्रालय से मनीष और टीम का भरपूर सहयोग रहा। वहीं ट्रस्ट की ओर से अजित कुमार, अर्चना कुमार एवं अनिल कुमार ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इस शिविर का लाभ कुल 52 लोगों ने उठाया जिनमें से 5 का चयन मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए हुआ जबकि अन्य को चश्मा और आई ड्राप की सलाह दी गई।

Leave a Comment