अभया बनर्जी फाउंडेशन” जमशेदपुर की ओर से दिव्यांग बच्चों के लिए टेल्को स्टेडियम में खेल-कूद का आयोजन किया गया।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : रविवार 05 फरवरी, 2023 

आज “अभया बनर्जी फाउंडेशन” जमशेदपुर की ओर से दिव्यांग बच्चों के लिए टेल्को स्टेडियम में खेल-कूद का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर टाटा मोटर्स के प्लांट हेड श्री रविंद्र नाथ कुलकर्णी एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर टीआरएफ के एमडी श्री उमेश कुमार सिंह मौजूद हुए थे। साथ ही इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष श्री एस एन पाल जी भी सम्मिलित हुए। 

THE NEWS FRAME

कार्यक्रम में मुख्य भूमिका अदा करते हुए जोहर बैनर्जी ने  दिव्यांग बच्चों के लिए खेल-कूद का आयोजन किया गया। जिसमें दृष्टिहीन, मंदबुद्धि, मूक–बधिर एवं विकलांग (फिजिकली हैंडीकैप) बच्चों को खेलकूद के द्वारा प्रोत्साहित किया गया। आज के कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया था। प्रथम, द्वितीय, तृतीय श्रेणी के बच्चे को मेडल एवं सम्मान पत्र देकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया एवं सभी बच्चों को पुरस्कार दिया गया। साथ ही विनर एवं रनरअप को मेडल देकर टीमों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नेशनल स्कूल ऑफ ब्लाइंड स्कूल /ऑफ हॉप जमशेदपुर के साथ ही शहर से कुल मिलाकर 8 स्कूल सम्मिलित हुए।

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

Leave a Comment