CBSE की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Exam – 2021) 4 मई से लेकर 10 जून तक चलेगी । जिसमें प्रैक्टिकल की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होंगी ।
बता दें की केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने बोर्ड परीक्षा- 2021 की तारीखों में बदलाव किया है जिसका सबसे बड़ा कारण पाठ्यक्रम में संशोधन का किया जाना है। उन्होंने कहा कि छात्रों को अब परीक्षाओं के लिए संशोधित पाठ्यक्रम का ही लेवल अध्ययन करना होगा ।
JEE और NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं का सिलेबस भी कम कर दिया गया है। और संशोधित सिलेबस के आधार पर ही सवाल पूछे जाएंगे ।
बता दें कि शिक्षा मंत्री ने दिनांक 18 जनवरी को केंद्रीय विद्यालय के छात्रों से लाइव बातचीत की । केंद्रीय विद्यालय के हजारों छात्र और शिक्षक इस समारोह में शामिल हुए । केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार केंद्रीय विद्यालय को चरणबद्ध तरीके से खोलने पर विचार कर रही है । कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आरंभ किया जाएगा ।
इस समारोह में अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए । साथ ही विद्यार्थियों को तनाव मुक्त रहने के लिए योग करने की भी सलाह दी । उन्होंने आगे कहा कि अचानक से आई कोविड-19 महामारी के कारण हम सभी को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है । प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं, अपने परिवार और अपने पड़ोसियों की सुरक्षा करके इस महामारी से निपटना होगा ।
शिक्षा मंत्री ने बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा के दौरान ही कहा था कि परीक्षाएं कम पाठ्यक्रम पर आयोजित की जाएगी । जानकारी के अनुसार कुल सिलेबस में से 30% की कटौती कर दी गई हैं। कुछ राज्यों ने भी सिलेबस की कटौती को फॉलो किया है। जल्द ही अन्य राज्य भी कोविड 19 के कारण सिलेबस में कमी करेंगे।
thank you