अब हर बच्चा पास होगा।

अब अपना पप्पू पास हो जाएगा ।

जी हां दोस्तों अब दसवीं के बोर्ड एग्जाम में कोई फेल नहीं होगा।

THE NEWS FRAME

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के नए नियमों के आधार पर किसी विषय पर उतीर्ण अंक से कम नंबर आये तो भी विद्यार्थी फेल नहीं होगा। 

THE NEWS FRAME

आपको बता दें कि यदि विद्यार्थी गणित या दूसरे किसी विषय में कमजोर है लेकिन उसका स्किल अन्य विषयों में अच्छा है तो उसे फेल नहीं किया जाएगा। हर विद्यार्थी की तार्किक शक्ति अलग होती है और अलग विषयों में रुचि होती है। कोई कम्प्यूटर में मास्टर होता है, तो कोई खेलकूद में। कोई संगीत का बादशाह हो सकता है, कोई चित्रकार में निपुण तो कोई वैज्ञानिक प्रवृति का भी हो सकता है। इसका मतलब यह नहीं होता कि विद्यार्थी कमजोर है। 

इस बात को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने यह फैसला लिया है और स्किल इंडिया को ध्यान में रखते हुए यह नियम बनाया है ।  

Leave a Comment