अब बिना प्री-बुकिंग के लगेगा कोविड-19 टीका।

नई दिल्ली : कोविड -19 टीकाकरण सेवाओं का लाभ पाने के लिए अब ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से टीकाकरण के लिए प्री-बुकिंग यानी की पहले से बुकिंग कराना अनिवार्य नहीं है।


18 वर्ष या उससे अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति अब सीधे निकटतम टीकाकरण केन्द्र में जा कर टीका लगवा सकता है। वहां टीकाकरण करने वाला कर्मी ऑनसाईट पंजीकरण कर उसी समय टीकाकरण कर देता है।

THE NEWS FRAME

बता दें कि स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय ने 15 जून 2021 को जारी रिपोर्ट के द्वारा यह जानकारी दी है। जिसमें बताया गया है कि –

“को-विन पर कॉमन सर्विस सेंटर्स (सीएससी) के माध्यम से सुगम पंजीकरण, को-विन पर पंजीकरण कराने के विभिन्न तरीकों में से एक तरीका है। स्वास्थ्य कार्यकर्ता या आशा कर्मी जैसे मदद प्रदान कराने वाले कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी मलिन बस्तियों में रहने वाले लाभार्थियों को निकटतम टीकाकरण केन्द्रों पर सीधे ऑन – साइट पंजीकरण और टीकाकरण के लिए एकजुट करते हैं। 1075 हेल्पलाइन के माध्यम से सहायता प्राप्त पंजीकरण की सुविधा भी शुरू कर दी गई है।”
THE NEWS FRAME

ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड टीकाकरण – मिथक बनाम तथ्य

वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बताया गया है कि – 
“विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के लिए संचालित उपरोक्त सभी तरीके अपना काम रहे हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण तक न्यायसंगत पहुंच को संभव बना रहे हैं। यह इस तथ्य से स्पष्ट है कि 13.06.2021 तक, को-विन पर पंजीकृत कुल 28.36 करोड़ लाभार्थियों में से, 16.45 करोड़ (58%) लाभार्थियों को ऑन-साइट मोड में पंजीकृत किया गया है। साथ ही, 13 जून 2021 तक को-विन पर दर्ज कुल 24.84 करोड़ टीकों की खुराक में से 19.84 करोड़ खुराक (टीकों की कुल खुराकों का लगभग 80%) ऑन-साइट टीकाकरण के माध्यम से प्रदान किए गए हैं।”


वहीं कुछ आंकड़े बताते हैं कि 01.05.21 से लेकर 12.06.21 तक, टीकाकरण सेवाएं प्रदान करने वाले कुल 1,03,585 कोविड टीकाकरण केन्द्रों में से 26,114 उप-स्वास्थ्य केन्द्रों, 26,287 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और 9,441 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में संचालित हैं। यह कुल टीकाकरण केन्द्रों का 59.7% है।


आपको बता दें कि सभी ग्रामीण क्षेत्रों में उप-स्वास्थ्य केन्द्रों,  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चलने वाले ये सभी सीवीसी स्थित हैं जहां लोग ऑन-साइट रजिस्ट्रेशन और टीकाकरण के लिए सीधे जा सकते हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि अब तक ग्रामीण या शहरी के रूप में वर्गीकृत कुल 69,995 टीकाकरण केन्द्रों में से 49,883 टीकाकरण केन्द्र यानी 71% टीकाकरण केन्द्र ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हैं। को-विन पर राज्यों द्वारा जनजातीय क्षेत्रों में टीकाकरण का कवरेज – 3 जून, 2021 तक को-विन पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार –

जनजातीय जिलों में प्रति दस लाख (मिलियन) की आबादी में टीकाकरण राष्ट्रीय औसत से अधिक है।

176 जनजातीय जिलों में से 128 जिले टीकाकरण के अखिल भारतीय कवरेज से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। जनजातीय जिलों में राष्ट्रीय औसत की तुलना में अधिक वॉक-इन टीकाकरण हो रहा है। जनजातीय जिलों में टीकाकरण किए गए लोगों का लैंगिक अनुपात भी बेहतर है। आइये आंकड़ो पर एक नजर डालते हैं – 
THE NEWS FRAME

उपरोक्त आंकड़े ग्रामीण-शहरी विभाजन के बारे में गलतफहमी दूर करते हैं। को-विन प्रणाली देश के ग्रामीण क्षेत्रों में और खासकर दूर-दराज के इलाकों में टीकाकरण की रिकॉर्डिंग की सुविधा के लिए एक बेहतर प्रक्रिया है।

पढ़ें खास खबर– 

ब्रह्मचर्य का पालन करे – पार्वती आसन

क्या करें जिससे कोरोना ग्रसित व्यक्ति को फिर से कोरोना न पकड़े। आपके सारे सवालों के जवाब जानिए, बस एक क्लिक में।

वृक्ष प्रेमी : रांची के जीतराम मुंडा। यदि आप भी पेड़ लगाने के शौकीन हैं तो इनसे प्राप्त करें निःशुल्क।

छरहरी काया बनाए – धनुरासन।

जल ही जीवन है, 2024 तक ‘हर घर जल’ बनाने के लिए आवंटन किये 3183 करोड़ रुपये।

Leave a Comment