नई दिल्ली : कोविड -19 टीकाकरण सेवाओं का लाभ पाने के लिए अब ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से टीकाकरण के लिए प्री-बुकिंग यानी की पहले से बुकिंग कराना अनिवार्य नहीं है।
18 वर्ष या उससे अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति अब सीधे निकटतम टीकाकरण केन्द्र में जा कर टीका लगवा सकता है। वहां टीकाकरण करने वाला कर्मी ऑनसाईट पंजीकरण कर उसी समय टीकाकरण कर देता है।
वहीं कुछ आंकड़े बताते हैं कि 01.05.21 से लेकर 12.06.21 तक, टीकाकरण सेवाएं प्रदान करने वाले कुल 1,03,585 कोविड टीकाकरण केन्द्रों में से 26,114 उप-स्वास्थ्य केन्द्रों, 26,287 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और 9,441 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में संचालित हैं। यह कुल टीकाकरण केन्द्रों का 59.7% है।
आपको बता दें कि सभी ग्रामीण क्षेत्रों में उप-स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चलने वाले ये सभी सीवीसी स्थित हैं जहां लोग ऑन-साइट रजिस्ट्रेशन और टीकाकरण के लिए सीधे जा सकते हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि अब तक ग्रामीण या शहरी के रूप में वर्गीकृत कुल 69,995 टीकाकरण केन्द्रों में से 49,883 टीकाकरण केन्द्र यानी 71% टीकाकरण केन्द्र ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हैं। को-विन पर राज्यों द्वारा जनजातीय क्षेत्रों में टीकाकरण का कवरेज – 3 जून, 2021 तक को-विन पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार –
उपरोक्त आंकड़े ग्रामीण-शहरी विभाजन के बारे में गलतफहमी दूर करते हैं। को-विन प्रणाली देश के ग्रामीण क्षेत्रों में और खासकर दूर-दराज के इलाकों में टीकाकरण की रिकॉर्डिंग की सुविधा के लिए एक बेहतर प्रक्रिया है।
पढ़ें खास खबर–
ब्रह्मचर्य का पालन करे – पार्वती आसन
क्या करें जिससे कोरोना ग्रसित व्यक्ति को फिर से कोरोना न पकड़े। आपके सारे सवालों के जवाब जानिए, बस एक क्लिक में।
वृक्ष प्रेमी : रांची के जीतराम मुंडा। यदि आप भी पेड़ लगाने के शौकीन हैं तो इनसे प्राप्त करें निःशुल्क।
छरहरी काया बनाए – धनुरासन।