अब पेट्रोल की चिंता छोड़िये, बेहतरीन इलेक्ट्रिक वाहनों की बाढ़ आने वाली है।

THE NEWS FRAME

दोस्तों दुनियाँ में पेट्रोल और डीजल की महंगाई दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है।  ऐसे में लोगों द्वारा दूसरा विकल्प खोजना स्वाभाविक ही है। इस वजह से दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग बहुत ही तेजी से बढ़ रहे है।  

लोगों की दिलचस्पी भी इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ रही है। लोगों की इसी रूची को देखते हुए कई कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों को बनाने में लग गई हैं।

आपको बता दें कि इसके लिए संसार की तमाम छोटी-बड़ी कंपनियां लगी हुई हैं।

दुनियाँ के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की कंपनी Tesla नामक ई-कार का निर्माण कर रही है।

इसी क्रम में अब स्मार्टफोन और गैजेट्स बनाने वाली कंपनी Xiaomi ने भी इलेक्ट्रिक कार बनाने की योजना पर कार्य आरंभ कर दिया हैं।

चीनी अखबार iFengNews में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक Xiaomi इलेक्ट्रिक कार के निर्माण की योजना में लगी है। इससे संबंधित अधिक जानकारी नहीं बताई गई है।

वर्ष 2013 में लेई जून जो कि Xiaomi कंपनी के संस्थापक और CEO है ने अमेरिका में Tesla इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी के सीईओ एलन मस्क से भेंट की थी,  इस भेंट के बाद से ही ये अनुमान लगाया जाने लगा कि Xiaom कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण में आ सकती है। हालांकि अभी तक Xiaomi ने आधिकारिक तौर पर इस मामले में कुछ भी नहीं बताया है।

वहीं भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण में तेजी आ रही है।  Tata और Mahindra जैसी विश्वविख्यात कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण में आगे आ रहीं हैं और इस सेग्मेंट में अपने वाहनों को पेश भी कर रही हैं।  

वहीं हुंडई, निसान, टोयोटा, एमजी और अन्य कंपनियों ने भी इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण और मार्केट में प्रतिस्पर्धा को बढ़ा दिया है।

सस्ते और महंगे दोनों ही तरह के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में उपलब्ध हैं। जिनके प्रयोग से हम सबसे बड़ा फायदा पर्यावरण को दे सकते है और दूसरा सबसे बड़ा फायदा अपनी जेब को ।

Leave a Comment