अब छोटे दुकानदारों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा लाभ। सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन।

THE NEWS FRAME

सरकार ने खुदरा और थोक व्यापारों को एमएसएमई के रूप में शामिल करने की घोषणा की : सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार।

New Delhi : एमएसएमई, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने आज दिनांक 2 जुलाई, 2021 को खुदरा और थोक व्यापारों को एमएसएमई (Micro,Small & Medium Enterprises) के रूप में शामिल करने के लिए संशोधित दिशानिर्देशों की घोषणा की है।  

एक ट्वीट में उन्होंने साफतौर पर कहा कि -“अब खुदरा और थोक व्यापारी भी उद्यम रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे, 2.5 करोड़ से अधिक व्यापारियों को इसका लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम MSME को देश के इकोनॉमिक ग्रोथ का इंजन बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 

आपको बता दें कि इस पहल से खुदरा और थोक व्यापारियों को अधिक लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया  कि अभी तक खुदरा और थोक व्यापार को एमएसएमई के दायरे से बाहर रखा गया था। संशोधित दिशानिर्देशों के तहत, खुदरा और थोक व्यापार को भी आरबीआई के दिशानिर्देशों के तहत प्राथमिकता वाले क्षेत्र को ऋण देने का लाभ मिलेगा। 

सूक्ष्म, लघु और मध्यम प्रकार के उद्यमी आसानी से ऋण लेकर अपने व्यवसाय को बढ़ा सकेंगे। इस संशोधित दिशा-निर्देशों के साथ खुदरा और थोक व्यापारियों को अब उद्यम पंजीकरण पोर्टल पर पंजीकरण करना पड़ेगा उसके बाद ही वे अन्य लाभ प्राप्त कर पाएंगे।

अब खुदरा और थोक व्यापारी भी उद्यम रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे, 2.5 करोड़ से अधिक व्यापारियों को इसका लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में हम MSME को देश के इकोनॉमिक ग्रोथ का इंजन बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। #MSMEGrowthEngineOfIndia#AatmanirbharBharat

— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) July 2, 2021

Retail and wholesale trade were left out of the ambit of MSME. Under the revised guidelines, MSME has issued order to include retail and wholesale trade as MSME and extending to them the benefit of priority sector lending under RBI guidelines. #MSMEGrowthEngineOfIndia

— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) July 2, 2021

पढ़ें खास खबर– 

शिक्षक बनाता था नाबालिक लड़कियों की अश्लील फ़ोटो और वीडियो, करता था ब्लैकमेल!

देशवासियों को वैक्सीन की 33.57 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं : कोविड-19 पर ताज़ा जानकारी

अफगानिस्तान के राजदूत ने किया ट्वीट, जिसका जवाब रिट्वीट के जरिये दिया भारतीय प्रधानमंत्री ने।

आज का दिन क्यों है जरूरी, जाने प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के मौके पर डॉक्टरों से क्या कहा? वहीं स्वास्थ्य क्षेत्र का बजट 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक किया गया।

Leave a Comment