अफगानी राष्ट्रपति अशरफ गनी हुए गायब। तालिबानी आतंकवादियों के डर से राजधानी काबुल में हुआ भगदड़। आखिर ऐसा हुआ कैसे जाने एक रिपोर्ट।

काबुल : मंगलवार 17 अगस्त, 2021

15 अगस्त 2021 के दिन अफगानिस्तान में तख्तापलट होते ही अफगानी राष्ट्रपति अशरफ गनी गायब हो चुके हैं। जिसका अभी तक कोई सुराग ही नहीं मिला कि वे गए तो कहां गए? क्या आतंकी संगठन तालिबान ने उन्हें किडनैप कर लिया है या कहीं डर कर वे छुप गए हैं। उड़ती इन तमाम खबरों की बेहद ही जोरदार जांच चल रही है। जिसका अभी तक कोई सटीक जवाब नहीं मिल सका है।

THE NEWS FRAME
अफगानी राष्ट्रपति अशरफ गनी

फेसबुक पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा था कि वह देश में खूनखराबे को रोकने के लिए ऐसा कर रहे हैं।यदि वे यहां रहेंगे तो उनके समर्थकों और आतंकी तालिबान के बीच खूनखराबा होगा। जो वे नहीं चाहते। इस पोस्ट के बाद से ही उनकी कोई खबर नहीं मिली है।

विश्व की प्रमुख मीडिया एजेंसियों के द्वारा अलग-अलग बयान सामने आ रहा है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स और रूसी न्यूज एजेंसी RIA ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया है कि आतंकवादी संगठन तालिबान के डर से अफगानी राष्ट्रपति अशरफ गनी चार कारों में पैसा भरे लेकिन कुछ छोड़कर एक हेलिकॉप्टर में बैठे और काबुल से बाहर चले गए। 

वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का भी कहना है कि ‘चार कारें कैश से भरी हुई थीं। उन्होंने कुछ पैसे हेलिकॉप्टर में रखें और कुछ यूं ही छोड़कर निकल गए। क्योंकि वह पूरा पैसा नहीं रख पाए थे।’

उसके बाद से ही अशऱफ गनी कहां गए, यह अभी तक किसी को भी नहीं मालूम। कुछ खबरों के मुताबिक उन्होंने ताजिकिस्तान और कजाकिस्तान जाने की इच्छा जाहिर की थी लेकिन उन देशों ने अपने यहां आने की अनुमति नहीं दी। इसके बाद से कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति ओमान पहुंच गए हैं और वे ओमान होते हुए अमेरिका जाने की तैयारी में हैं। 

इसके बाद से ही पूरे अफगानिस्तान में डर का माहौल बना हुआ है। काबुल में देश छोड़ने को लेकर भगदड़ हो गई है। सोशल मीडिया पर यह खबरें भी आ रही थी कि भगदड़ में कई बार गोलियां चलाई गई। इस भगदड़ में 5 से 6 लोग मारे गए। लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं कि गई है। हवाई जहाजों में लोग जबरजस्ती जाकर बैठना चाह रहे हैं। कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर दिखाया गया कि लोग आतंकी तालिबानियों से जान बचाने के लिए हवाई जहाज के चक्के से लटक कर अपनी जान बचाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद वे हवा में उड़ते हुए जमीन पर आकर गिर गए। वहीं अफगानिस्तान से सभी व्यावसायिक उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।

Leave a Comment